Share

Bihar : Rojgar Sevak Murder Case : पति के अफेयर और गायब जेवर से बौखलाई सबा, क्राइम सीरियल देख रची थी हत्या की साजिश

raj gar seva murder image
  • मोबाइल डिटेल, विरोधाभासी बयान और लापता नकदी ने खोली हत्या की परतें
  • जबरन शादी और मानसिक उत्पीड़न ने किया हत्यारिन बनने पर मजबूर?

झारखंड बिहार लाइव, रिपोर्टर

Rojgar Sevak मुमताज की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू विवाद जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। सबा के विरोधाभासी बयानों और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि हत्या उसी ने की है। सबा ने यह भी बताया कि मुमताज उसे लगातार प्रताड़ित करता था और दूसरी महिलाओं से संबंधों को लेकर अक्सर विवाद होता था।

इसे भी पढ़ें : Bihar : चंदन मिश्रा हत्याकांड में लापरवाही पर कार्रवाई, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मोबाइल कॉल डिटेल ने खोला हत्या का राज

सबा ने बताया कि मुमताज देर रात घर आता था और जब वह विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था। घटना से कुछ दिन पहले मुमताज ने आलमीरे के लॉकर की चाबी छिपा दी थी, जिससे सबा को शक हुआ कि वह घर के जेवर और नकदी कहीं और ले गया है। घटना वाले दिन शाम को मुमताज ने नमाज पर जाने से पहले चाबी दी, लेकिन जब सबा ने लॉकर खोला तो वह दंग रह गई—सारा कीमती सामान और पैसे गायब थे। यहीं से उसके गुस्से ने खतरनाक रूप ले लिया।

इसे भी पढ़ें : Bihar Crime : रोहतास में जमीन विवाद को लेकर कपड़ा व्यवसायी की पीट-पीटकर कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

गायब जेवर और नकदी ने बढ़ाया सबा का शक

सबा को यकीन हो गया कि मुमताज ने वह सब कुछ किसी और महिला को दे दिया है। उसी गुस्से और शक की भावना में उसने रात में सो रहे पति पर चाकुओं से हमला कर दिया। मुमताज की गला और शरीर के कई हिस्सों पर वार करके उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में सबा ने यह भी स्वीकारा कि वह यूट्यूब पर लगातार क्राइम सीरियल देखती थी और उसी से उसे हत्या की योजना बनाने की प्रेरणा मिली।

इसे भी पढ़ें : Bihar : पारस अस्पताल हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, तौसीफ बादशाह समेत पांच शूटर गिरफ्तार

यूट्यूब पर क्राइम सीरियल से ली हत्या की प्रेरणा

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मुमताज की करीबी वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में कार्यरत एक महिला से थी। पुलिस का मानना है कि इस महिला की भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है और जेवर व नकदी का संबंध भी इसी से जुड़ा है। पुलिस अब उस महिला से भी पूछताछ करेगी, ताकि यह पता चल सके कि घर से गायब कीमती सामान आखिर कहां गया।

इसे भी पढ़ें : Mumbai : बाजार में गिरावट : सेंसेक्स 502 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 143 अंकों की गिरावट

महिला सहयोगी की भूमिका की भी हो रही जांच

सबा ने बताया कि उसकी शादी मुमताज से जबरन कराई गई थी और वह कभी भी इस रिश्ते में खुश नहीं थी। बच्चों के जन्म के बाद वह समझौता कर जी रही थी, लेकिन पति की आदतों में कोई सुधार नहीं आया। दूसरी महिलाओं के साथ मुमताज की बढ़ती नजदीकियों से वह पूरी तरह टूट चुकी थी। पुलिस ने सबा के मोबाइल से कई प्रताड़ना से जुड़ी तस्वीरें और चैट भी बरामद की हैं, जिससे हत्या के पीछे की मानसिक स्थिति को समझा जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। एफएसएल रिपोर्ट आते ही शीघ्र चार्जशीट दायर की जाएगी। इसके बाद स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी। इसके लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है।

कोटा किरण कुमार, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

Scroll to Top