Share

Bihar : मुजफ्फरपुर के 10 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती

  • एसएसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश, प्रभार खत्म कर की स्थायी नियुक्ति
  • थानों में स्थायी तैनाती से बढ़ेगी जवाबदेही, सुधरेगा कानून-व्यवस्था?

झारखंड बिहार लाइव, रिपोर्टर

मुजफ्फरपुर जिले के 10 थानों में पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति की है। आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर रविकांत पाठक को कांटी, सुनील कुमार को साहेबगंज, रामएकबाल प्रसाद को मीनापुर, मनोज कुमार साह को देवरिया थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, दारोगा पंकज कुमार को कटरा, रौशन कुमार मिश्रा को जजुआर, पुनीत कुमार को कुढ़नी, चंदन कुमार को पारू का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा शिवेंद्र नारायण सिंह को रामपुर हरि और रजनीकांत पटेल को जैतपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें : Bihar : चंदन मिश्रा हत्याकांड में लापरवाही पर कार्रवाई, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

जिले के थानों में बदले गए नेतृत्व से क्या बदलेगा प्रशासनिक रवैया?

गौरतलब है कि हाल ही में पांच वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया था। इसके चलते जिले के कई थानों में थानाध्यक्ष का पद खाली था और कार्यवाहक अधिकारियों के भरोसे थानों का संचालन हो रहा था। अब स्थायी तैनाती से थानों के संचालन में स्थिरता और जवाबदेही आने की उम्मीद है। रामपुर हरि थाने में लेखापाल से मारपीट के आरोप में पूर्व थानाध्यक्ष को हटाया गया था, जिसके बाद वहां नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है।

Scroll to Top