- पुरानी रंजिश के चलते लोचन कुमार पर चली थी गोली, रवि खेड़ा गिरोह से जुड़े हैं आरोपी
- साजिश की गहराई में पुलिस की जांच, गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी
झारखंड बिहार लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार रात साकची से स्कूटी पर लौट रहे लोचन कुमार पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को टुईलाडुंगरी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान हरप्रीत सिंह गिल उर्फ राहुल गिल उर्फ गेड्डा (24), सोनारी निवासी धीरेन तन्तुबाई उर्फ मोची उर्फ दादा (28) और प्रेम कुमार उर्फ आयुष साहू (21) के रूप में हुई है। सिटी एसपी शिवाशिष के अनुसार, तीनों आरोपी रवि खेड़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। पूछताछ में हरप्रीत ने बताया कि लोचन कुमार से उसकी पुरानी दुश्मनी थी। उसने आरोप लगाया कि लोचन ने साजिश के तहत उसके भाई को जेल भेजवाया था, इसी रंजिश में हमला किया गया।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : गम्हरिया के बलरामपुर में जलजमाव से हाहाकार, बीडीओ ने लिया स्थलीय जायजा
पुलिस की कार्रवाई से गिरोह पर लगाम, हथियार और बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक स्टील का चापड़, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जो इस हमले की पूर्व-योजना की पुष्टि करती हैं। घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब लोचन कुमार स्कूटी से घर लौट रहा था। सीपी कबीर क्लब के पास तीनों आरोपियों ने बाइक से ओवरटेक कर धीरेन तन्तुबाई ने लोचन पर गोली चला दी। फिलहाल पुलिस बाइक और हथियार के स्रोत की जांच कर रही है।