- माओवादियों ने 27 कथित शहीदों की स्मृति में बंद का किया आह्वान, पुलिस सतर्क
जेबी लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में माओवादी संगठनों ने 3 अगस्त को राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है. यह बंद उनके मारे गए 27 साथियों की स्मृति में किया जा रहा है, जिनमें लुगुबुरू पहाड़ और बसवराज जैसे माओवादी शामिल हैं. 20 जुलाई से 3 अगस्त तक अलग-अलग जिलों में स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पुलिस को आशंका है कि बंद के दिन माओवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं, जिसके चलते अभियान शाखा के आइजी ने सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : रांची की बिरसा मुंडा जेल में लगी जेल अदालत, तीन बंदियों को मिली रिहाई
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा, विशेष सतर्कता रेलवे व सरकारी प्रतिष्ठानों पर
संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त बलों की तैनाती शुरू कर दी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई गई है और रेलवे स्टेशन, थाने, पुल व सरकारी कार्यालयों की निगरानी सख्त कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करें. निर्माणाधीन सड़कों और वन क्षेत्रों पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि माओवादी किसी प्रकार की तोड़फोड़ न कर सकें.