- सावन की दूसरी सोमवारी पर 5 लाख से अधिक कांवरिए पहुंचे मंदिर, सुरक्षा में जुटा प्रशासन
जेबी लाइव, रिपोर्टर
सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ पड़ी है. तड़के 3 बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले, पूरा परिसर “बोल बम” के नारों से गूंज उठा. सबसे पहले बाबा को कांचा जल अर्पित कर प्रातःकालीन पूजा की गई, इसके बाद भक्तों ने लंबी कतारों में लगकर जलाभिषेक करना शुरू किया. सावन के इस पवित्र अवसर पर शिवभक्तों की आस्था देखते ही बन रही है.
इसे भी पढ़ें : Bihar : ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी का सपना हुआ साकार, राहुल गांधी ने बनवाया पक्का घर
तीन बजे खुला मंदिर, गूंजा “बोल बम”, भक्तों की भावनाओं का उमड़ा ज्वार
सुबह 5 बजे से मंदिर परिसर के बाहर करीब 6 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है. अब तक लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालु देवघर पहुंच चुके हैं. रविवार की रात से ही मंदिर की ओर बढ़ते कांवरियों का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंदिर परिसर में जगह-जगह थके हुए कांवरिए बैठकर विश्राम कर रहे हैं. प्रशासन के अनुमान के अनुसार, आज लगभग 3.5 लाख भक्त बाबा को जल चढ़ाएंगे. अब तक 1 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं, जिससे एक दिन में सबसे अधिक जल अर्पण का नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में 3 अगस्त को माओवादियों का बंद, संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट
भीड़ से हालात चुनौतीपूर्ण, लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
श्रद्धालुओं की अपार संख्या के चलते मंदिर परिसर के बाहर से ही जल अर्पित करने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. कुछ स्थानों पर भीड़ के कारण हल्की अव्यवस्था देखने को मिली, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. देवघर डीसी और एसपी स्वयं सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. करीब 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मंदिर और आस-पास के क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और बैरिकेडिंग के जरिए कतारों को नियंत्रित किया जा रहा है.