- ढाका के माइलस्टोन स्कूल में हादसे के वक्त चल रही थीं कक्षाएं, दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल
जेबी लाइव, रिपोर्टर
सोमवार दोपहर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ा हादसा हो गया, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BGI ट्रेनर विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर गिर गया. हादसे में पायलट समेत अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 164 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतकों में स्कूली छात्र, शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र परिसर में मौजूद थे. सरकार ने इस हादसे को राष्ट्रीय त्रासदी करार देते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : ITR फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 15 सितंबर तक भर सकेंगे रिटर्न
हादसे के वक्त चल रही थीं क्लासेस, घायलों को हाथ ठेले और हेलिकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल
फायर सर्विस के मुताबिक, विमान दोपहर 1:18 बजे स्कूल परिसर पर गिरा और राहत दल 1:22 बजे मौके पर पहुंच गए. उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कूर्मिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल से आए आठ फायर स्टेशनों की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं. हादसे के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें घायल बच्चों को हाथ ठेले और स्ट्रेचर के अभाव में हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. 60 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल बच्चों को ढाका के बर्न इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज उत्तरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Sawan Ki 2nd Somwari : देवघर में श्रद्धा का महा समागम: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
चीन में बना था हादसे का शिकार विमान, BAF ने 2011 में किया था अधिग्रहण
हादसे में शामिल F-7BGI विमान बांग्लादेश एयरफोर्स का एक अत्याधुनिक मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप ने बनाया है. यह सोवियत यूनियन के MiG-21 पर आधारित है और 2011 से 2013 के बीच बांग्लादेश ने इसे खरीदा था. F-7BGI एक बार में 600–650 किमी की कॉम्बैट रेंज और 2,230 किमी की फेरी रेंज तय कर सकता है. इसमें दो तोपों के साथ सात हथियार माउंट पॉइंट हैं, जिन पर PL-5 और PL-9 मिसाइलें, लेजर गाइडेड बम और एंटी-शिप मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है.