- फखर जमान की फिफ्टी बेकार, तस्कीन की घातक गेंदबाज़ी और परवेज हसन की नाबाद अर्धशतक से आसान जीत
- इमोन की फिफ्टी और हृदॉय की साझेदारी ने बनाया जीत को आसान
जेबी लाइव, रिपोर्टर
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 110 रनों पर समेट दिया. जवाब में बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.
इसे भी पढ़ें : Sawan Ki 2nd Somwari : देवघर में श्रद्धा का महा समागम: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
पाकिस्तान की बैटिंग फ्लॉप, तस्कीन ने तोड़ी कमर
पाकिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की थी और 3 ओवर में 30 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. सईम अयूब, नवाज, हारिस और कप्तान सलमान अली जैसे प्रमुख बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. 46 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद फखर जमान और खुशदिल शाह ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाए रखा. तस्कीन अहमद ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं मुस्तफिजुर रहमान को 2 और तंजिम हसन व मेहदी हसन को 1-1 विकेट मिला. 3 बल्लेबाज़ रन आउट हुए, जिससे पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई.
इसे भी पढ़ें : India Tour of England : भारत को झटका : नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर, अर्शदीप भी चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे
तस्कीन की तेज़ गेंदबाज़ी, पाकिस्तान की पारी 110 पर ढेर
बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 7 रन पर दो विकेट गंवा दिए. कप्तान लिट्टन दास और तमीम मात्र 1-1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद परवेज हसन इमोन और तौहिद हृदॉय ने 73 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हृदॉय ने 36 रन बनाए जबकि इमोन ने 56 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी में जाकिर अली ने 15 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्जा को 2 और अब्बास अफरीदी को 1 विकेट मिला. दूसरा टी-20 मैच 22 जुलाई और तीसरा 24 जुलाई को मीरपुर में ही खेला जाएगा.