Share

Mumbai : शेयर बाजार की लौटी तेजी : सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के पार; जोमैटो के शेयर में 7.5% उछाल

  • ICICI, HDFC बैंक और M&M के शेयरों में बढ़त, NSE के ऑटो और मेटल सेक्टर्स में मजबूती

जेबी लाइव, रिपोर्टर

शेयर बाजार की सप्ताह की शुरुआत शानदार रही. सोमवार 21 जुलाई को सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद हुआ. दिन के शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजार ने करीब 700 अंकों की जबरदस्त रिकवरी की. वहीं, निफ्टी 122 अंकों की तेजी के साथ 25,091 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही, जबकि 12 में गिरावट आई. जोमैटो का शेयर बेहतर तिमाही नतीजों के चलते 7.5% चढ़ा. ICICI बैंक, HDFC बैंक और M&M के शेयरों में भी 2.7% तक की तेजी देखी गई. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.23% की गिरावट के साथ बंद हुई. TCS, HCL टेक और HUL जैसे IT और FMCG शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें : Bangladesh : बांग्लादेश एयरफोर्स का फाइटर जेट स्कूल पर गिरा: पायलट समेत 19 की मौत, 164 घायल

जोमैटो और बैंकिंग शेयरों ने संभाला बाजार, IT सेक्टर में दबाव

निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बढ़त और 21 में गिरावट रही. NSE के ऑटो, मेटल, प्राइवेट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में मजबूती रही. वहीं, ऑयल एंड गैस, PSU बैंकिंग, IT और फार्मा सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव रहा. वहीं, एंथम बायोसाइंसेज का शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹570 से 27% ऊपर ₹723 पर लिस्ट हुआ और अंत में 1% की बढ़त के साथ ₹730 पर बंद हुआ. इसके अलावा, एशियाई बाजारों में कोरिया और हॉन्गकॉन्ग के इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस गिरा, जबकि नैस्डैक में मामूली तेजी रही.

इसे भी पढ़ें : India Tour of England : भारत को झटका : नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर, अर्शदीप भी चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे

IPO मार्केट में एंथम बायोसाइंसेज की दमदार एंट्री, ग्लोबल मार्केट से मिला सपोर्ट

शुक्रवार को सेंसेक्स में 502 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे बाजार हफ्ते के अंत में दबाव में था. लेकिन सोमवार को घरेलू निवेशकों (DIIs) की मजबूत खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट दिया. 18 जुलाई को FIIs ने 374 करोड़ और DIIs ने 2,103 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. जुलाई में अब तक FIIs ने 16,955 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं, जबकि DIIs ने 21,893 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि मुनाफावसूली के बाद निवेशकों का रुझान फिर से पॉजिटिव हुआ है.

Scroll to Top