Share

Bihar : पारस अस्पताल हत्याकांड : STF और अपराधियों में मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल

  • चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल दो आरोपी पकड़े गए, पूछताछ में हत्या में संलिप्तता कबूल
  • तौसीफ ने कबूली साजिश की बात, गैंगस्टर शेरू सिंह ने जेल से रची थी योजना

जेपी लाइव, रिपोर्टर

पटना के चर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड में सोमवार देर शाम बड़ी कार्रवाई हुई। भोजपुर जिले के बिहिया क्षेत्र में STF की टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जैसे ही STF की टीम बिहिया-कटेया मार्ग स्थित नदी किनारे पहुंची, वहां छिपे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गोली मारकर घायल कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में बक्सर के लीलाधरपुर परसिया निवासी बलवंत कुमार सिंह (22) और भोजपुर के चकरही गांव निवासी रवि रंजन कुमार सिंह शामिल हैं। बलवंत को हाथ और पैर में, जबकि रवि को जांघ में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें : Indore : इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 140 यात्री सुरक्षित

बिहिया में मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार, चंदन मिश्रा मर्डर केस में अहम सफलता

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और मैगजीन बरामद की है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इससे पहले पटना पुलिस ने कोलकाता से मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशू खान, भीम और हर्ष को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तौसीफ ने खुलासा किया कि इस हत्या की साजिश बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने रची थी। शेरू ने जेल से ही हत्या की पूरी योजना बनाई और तौसीफ को इसका निर्देश दिया। कोर्ट ने तौसीफ को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजा है, जबकि बाकी तीन को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Leave a Comment

Scroll to Top