Share

Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे पर फिसला चार्टर विमान, सभी यात्री सुरक्षित

  • भुवनेश्वर से जमशेदपुर आ रहा था विमान, एक यात्री को मामूली चोट, पायलटों की सूझबूझ से बची जान
  • AAIB टीम कर रही जांच, एयरपोर्ट प्रशासन ने शुरू की रनवे मरम्मत

जेबी लाइव, रिपोर्टर

मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। भुवनेश्वर से आ रहा इंडिया वन एयर का 19 सीटर चार्टर विमान लैंडिंग के दौरान गीले रनवे के कारण फिसल गया और रनवे से उत्तर दिशा की ओर फिसलकर घास में जा रुका। विमान में दो पायलट समेत कुल 9 यात्री सवार थे। लैंडिंग के दौरान आए जोरदार झटके से विमान में अफरा-तफरी मच गई और यात्री घबरा गए। सौभाग्यवश, पायलटों की सतर्कता और अनुभव के चलते विमान को सुरक्षित रोका जा सका। इस हादसे में केवल एक यात्री को हल्की चोट आई, बाकी सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संदेह का लाभ देते हुए नाबालिग से अश्लील हरकत के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी

तेज बारिश से गीला हुआ रनवे, विमान फिसलकर घास में जाकर रुका

घटना के बाद सोनारी एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे। बताया गया कि लगातार बारिश के कारण रनवे फिसलनभरा हो गया था, जिससे लैंडिंग के समय विमान का संतुलन बिगड़ गया। मामले की जांच के लिए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम को बुलाया गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर विमान की तकनीकी स्थिति और रनवे की हालत की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे की मरम्मत व सफाई कार्य शुरू कर दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को और कड़ा किया जा रहा है।

Leave a Comment

Scroll to Top