Share

Bihar : विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से हटेंगे 51 लाख नाम, मतदाता रहें सतर्क

  • निर्वाचन आयोग ने शुरू किया विशेष पुनरीक्षण अभियान, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे
  • वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं नाम की जांच और अपडेट

जेबी लाइव, रिपोर्टर

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने राज्यभर में वोटर लिस्ट का विशेष पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत करीब 51 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। इसमें 18 लाख मृत लोग, 26 लाख दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित मतदाता, 7 लाख दो जगह दर्ज मतदाता और शेष तकनीकी या डुप्लीकेट एंट्री के कारण शामिल हैं। यह कदम मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए उठाया जा रहा है। आयोग ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लें ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे पर फिसला चार्टर विमान, सभी यात्री सुरक्षित

नाम हटा तो कैसे जुड़वाएं दोबारा? जानिए आसान प्रक्रिया

यदि किसी मतदाता का नाम अनजाने में हटा दिया गया है और वह अब भी बिहार में रह रहा है तथा वोट देने का पात्र है, तो वह दोबारा अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है। इसके लिए https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर Form-6 भरना होगा। इसमें नाम, पता, जन्मतिथि व अन्य जानकारी भरने के साथ पहचान पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। आवेदन जमा करने के बाद बीएलओ (BLO) आपके पते पर वेरिफिकेशन के लिए आएगा। अगर सभी जानकारी सही पाई गई तो कुछ ही दिनों में नाम वोटर लिस्ट में दोबारा जुड़ जाएगा।

Leave a Comment

Scroll to Top