- सिंधु ने जापान की तोमोका मियाजाकी को हराया, पुरुष युगल में भी भारतीय जोड़ी ने दिखाई दम
- सात्विक-चिराग की शानदार जीत, लेकिन महिला युगल में निराशा
जेबी लाइव, रिपोर्टर
चाइना ओपन 2025 सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को बड़ी सफलता मिली है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने जापान की छठी वरीय खिलाड़ी तोमोका मियाजाकी को कड़े मुकाबले में 21-15, 8-21, 21-17 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। मुकाबला 62 मिनट चला, जिसमें सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे गेम में मियाजाकी ने जबरदस्त वापसी की और मुकाबला बराबरी पर ला दिया। निर्णायक गेम में सिंधु ने अनुभव का परिचय देते हुए लगातार बढ़त बनाए रखी और जीत हासिल की। मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें स्थान पर मौजूद सिंधु का मियाजाकी से यह दूसरा मुकाबला था।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में भारी बारिश का खतरा, 18 जिलों में अलर्ट जारी, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी
सिंधु की जीत के बाद भारत को पुरुष युगल में भी बड़ी राहत
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व रैंकिंग 12वीं जोड़ी ने जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को सीधे गेमों में 21-13, 21-9 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली। अब उनका सामना जापान की ताकुमी नोमुरा-युइची शिमोगामी या इंडोनेशिया की लियो रोली कार्नंडो-बागास मौलाना की जोड़ी से होगा। वहीं, महिला युगल में भारत की रुतपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी हांगकांग चीन की येउंग नगा टिंग और येउंग पुई लाम से 12-21, 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।