Share

Chaibasa : हाईवे पर हवाई फायरिंग करते दो युवक गिरफ्तार, देशी पिस्टल और मोबाइल जब्त

  • पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टली, ग्रामीणों में राहत

जेबी लाइव, रिपोर्टर

पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने 24 जुलाई को त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (चक्रधरपुर-चाईबासा रोड) पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम शारदा के पास दो युवक अवैध हथियार के साथ लोगों को डरा रहे हैं। सूचना पर तुरंत हरकत में आई मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा गोली (33MM) और दो स्मार्टफोन जब्त किए गए। दोनों युवक हथियार के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।

इसे भी पढ़ें : China Open 2025 : पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरे राउंड में पहुंची, महिला युगल जोड़ी बाहर

गिरफ्तार युवक पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले, नया मामला आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बुधलाल अंगरिया (28 वर्ष) और बिरसा गागराई (25 वर्ष) के रूप में हुई है। बुधलाल पर पूर्व में भी मुफ्फसिल थाना में वर्ष 2021 में चोरी और घर में घुसने का मामला दर्ज है। दोनों के खिलाफ अब मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 123/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)a/27/35 में मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई पूरी की। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य गतिविधियों की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Scroll to Top