Share

Rajasthan : राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत, दर्जनों घायल

  • जर्जर इमारत बनी हादसे का कारण, मलबे में दबे बच्चों को निकालने का अभियान जारी

जेबी लाइव, रिपोर्टर

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिर पड़ी। घटना सुबह करीब 8:30 बजे उस वक्त हुई, जब दर्जनों बच्चे कक्षा में मौजूद थे। अचानक गिरी छत ने बच्चों को संभलने का मौका भी नहीं दिया और 60 से ज्यादा छात्र मलबे में दब गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है, जबकि ग्रामीण भी मदद में जुटे हैं।

इसे भी पढ़ें : Gadget : Google Pixel 10 का डिजाइन हुआ लीक, नए कलर ऑप्शन और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत, कई की हालत गंभीर

अब तक चार बच्चों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 60 से 70 बच्चों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिया है, वहीं उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : China Open 2025 : पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरे राउंड में पहुंची, महिला युगल जोड़ी बाहर

भारी बारिश और जर्जर भवन बना हादसे की वजह, प्रशासन पर गहराया सवाल

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल भवन काफी पुराना था और लंबे समय से मरम्मत नहीं कराई गई थी। हाल के दिनों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दीवारों और छत में गंभीर सीलन आ गई थी, जो हादसे का मुख्य कारण बनी। इस दर्दनाक घटना से ग्रामीणों और अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश है। लोग प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की जा सकती है।

Leave a Comment

Scroll to Top