Share

Jamshedpur : गोविंदपुर में डेंगू का खतरा, जिला परिषद ने निजी खर्च पर चलाया सफाई अभियान

  • तीन दिवसीय अभियान में जेसीबी और ट्रैक्टर से हटाया जा रहा कचरा, कई क्षेत्रों में सफाई जारी

जेबी लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र में डेंगू और अन्य बरसाती बीमारियों के खतरे को देखते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष कुमार और पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ने मिलकर एक व्यापक सफाई अभियान शुरू किया है। यह अभियान सामुदायिक विकास मैदान, बंगाल स्वीट्स के सामने, हाट बाजार, मार्केट रोड, तीनतल्ला, जनता फ्लैट, एलआईजी और विवेक विद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में तीन दिनों तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से भारी मात्रा में कचरा हटाया जा रहा है। डॉ. परितोष ने बताया कि यह पूरा अभियान उनके निजी खर्च से किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Rajasthan : राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत, दर्जनों घायल

डोर-टू-डोर कचरा सेवा की अनदेखी, शुल्क नहीं देने पर सेवा बंद होने की चेतावनी

डॉ. परितोष कुमार ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे सिंगल और डबल रूम हाउसिंग कॉलोनियों में उपलब्ध डोर-टू-डोर कचरा उठाव सेवा का सही तरीके से लाभ लें। उन्होंने बताया कि लगभग 1000 घरों में से केवल 400 घर ही मासिक ₹80 शुल्क का भुगतान कर रहे हैं, जबकि शेष लोग खुले में कचरा फेंक रहे हैं। यदि यही स्थिति बनी रही, तो सेवा बंद करनी पड़ सकती है। पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ने भी कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाए। इस मुहिम में दिनेश सिंह, विजय कुमार, सत्यजीत बनर्जी, निकेश सिंह, बिस्वजीत महतो और जितेंद्र सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Comment

Scroll to Top