Share

Mumbai : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 700 और निफ्टी 234 अंक लुढ़का

  • कमजोर तिमाही नतीजे, ट्रेड डील पर अनिश्चितता, विदेशी बिकवाली और वैश्विक दबाव बना कारण

जेबी लाइव, रिपोर्टर

25 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा जबकि निफ्टी 234 अंक फिसल गया। यह गिरावट लगातार दूसरे दिन दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। सप्ताह की शुरुआत में निफ्टी50 ने 25200 के स्तर को छुआ था, लेकिन वीकली एक्सपायरी के बाद से बाजार पर बिकवाली का दबाव हावी है। विशेषज्ञों का मानना है कि गिरावट की चार प्रमुख वजहें हैं: कमजोर तिमाही नतीजे, भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सस्पेंस, एफआईआई की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल संकेत। खासकर फाइनेंशियल सेक्टर में कमजोर Q1 रिजल्ट ने गिरावट को और तेज किया है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जान से मारने की धमकियों से डरे RTI कार्यकर्ता, सरयू राय से लगाई सुरक्षा की गुहार

बजाज फाइनेंस और फिनसर्व में भारी गिरावट, निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स टूटा

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसी दिग्गज एनबीएफसी कंपनियों के खराब नतीजों के बाद निवेशकों ने फाइनेंशियल सेक्टर में भारी बिकवाली की। एसेट क्वालिटी में गिरावट और कमजोर आय रिपोर्ट के चलते इन कंपनियों के शेयर क्रमशः 5.5% और 4.5% तक गिर गए। नतीजा ये हुआ कि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1% से अधिक टूट गया। वहीं, भारत-अमेरिका संभावित ट्रेड डील को लेकर चल रही अनिश्चितता ने भी बाजार में नकारात्मकता बढ़ा दी है। डेयरी और कृषि उत्पादों पर शुल्क हटाने को लेकर बातचीत अब तक ठोस नतीजे तक नहीं पहुंची है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुक्तेश्वर धाम में स्वच्छता अभियान, विधायक संजीव सरदार ने खुद उठाया झाड़ू

FII की बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोरी ने गिरावट को बढ़ाया

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा लगातार बिकवाली ने भी बाजार को कमजोर किया है। पिछले चार कारोबारी सत्रों में FIIs ने 11,572 करोड़ रुपये की निकासी की है। इसके साथ ही जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंग सेंग और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 जैसे प्रमुख एशियाई इंडेक्स भी गिरावट में रहे, जिससे वैश्विक दबाव और बढ़ा। चाइनीज बाजारों में कमजोरी ने भी भारतीय निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

Leave a Comment

Scroll to Top