Share

Jamshedpur : श्रीगणेश ज्वेलर्स ने बेचा नकली ब्रेसलेट, बिल मांगने पर दी धमकी

  • ग्राहक ने की ऑनलाइन शिकायत, साकची थाना में FIR दर्ज करने से किया गया इनकार
  • धमकी से डरा दुकानदार फरार, पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत

जेबी लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के साकची संजय मार्केट स्थित श्रीगणेश ज्वेलर्स पर नकली चांदी का ब्रेसलेट बेचने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। भुइयांडीह, जेपी नगर निवासी अविनाश कुमार ने बताया कि 23 जुलाई को उन्होंने 46 ग्राम का एक चांदी का ब्रेसलेट 6000 रुपये में खरीदा। दुकानदार ने उन्हें विश्वास दिलाया कि ब्रेसलेट असली है, लेकिन बिल मांगने पर कहा गया कि “बिल बुक खत्म हो गई है, कल आकर ले जाना”। घर लौटने पर जब उन्होंने ब्रेसलेट परिजनों को दिखाया, तो शक हुआ और पास की एक ज्वेलरी दुकान पर जांच कराने पर ब्रेसलेट नकली निकला।

इसे भी पढ़ें : Asia Cup 2025 : UAE में होगा टूर्नामेंट, भारत-पाकिस्तान की टक्कर दो बार संभव, आठ टीमें लेंगी भाग

बिना बिल बेचा गया नकली ब्रेसलेट, ग्राहक को लगा बड़ा झटका

ब्रेसलेट को लेकर अविनाश अपनी मां के साथ शाम करीब 7 बजे श्रीगणेश ज्वेलर्स दुकान पर पहुंचा और जब पैसे लौटाने की मांग की तो दुकानदार ने न केवल इनकार किया, बल्कि एक गुंडे को बुला लिया। मां-बेटे के साथ अभद्र भाषा में बात की गई और मारपीट की धमकी दी गई। इसके बाद दुकानदार दुकान बंद कर भाग गया। अविनाश ने जब साकची थाना जाकर शिकायत दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने FIR लेने से इनकार कर दिया। अंततः उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Comment

Scroll to Top