Share

Baharagoda : बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी, सब्जियों के दाम बढ़े पर मुनाफा नहीं मिला

  • लुगाहारा गांव के खेतों में जलभराव से फसलें सड़ गईं, मंडियों में आपूर्ति ठप
  • महंगी सब्जियों का किसानों को नहीं मिला फायदा, मुआवजा की मांग तेज

जेबी लाइव, रिपोर्टर

बहरागोड़ा प्रखंड के लुगाहारा गांव के किसान इन दिनों भारी नुकसान और तनाव झेल रहे हैं। हाल की मूसलधार बारिश ने बैंगन, मिर्च, टमाटर, सिम और भिंडी की तैयार फसलों को खेत में ही सड़ा दिया। किसानों राजू महतो, मनीष महतो, नागेंद्र महतो और रखोहरी महतो ने बताया कि खेतों में पानी भरने से तुड़ाई तक नहीं हो सकी और ज्यादातर फसलें बर्बाद हो गईं। इस वजह से व्यापारी खाली हाथ लौट गए और मंडियों में सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ा।

इसे भी पढ़ें : Bihar : बिहार में पत्रकारों को बड़ी सौगात, पेंशन ₹6,000 से बढ़कर ₹15,000 हुई

खेतों में सब्जियां सड़ीं, मंडियों में पसरा सन्नाटा

फसल बर्बादी के बावजूद मंडियों में सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। लुगाहारा के पाईकारी बाजार में बैंगन 35-40 रुपये किलो बिक रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं तक पहुंचते-पहुंचते इसका दाम 60-70 रुपये किलो हो जा रहा है। किसान जैसे-तैसे बचे हुए बैंगन से कुछ मुनाफा कमाने की कोशिश में हैं, लेकिन भारी नुकसान की भरपाई नहीं हो पा रही है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षति का सर्वे कर शीघ्र मुआवजा दिया जाए ताकि वे अगली फसल के लिए दोबारा खेती शुरू कर सकें।

Leave a Comment

Scroll to Top