ग्राम प्रधान मंगल मानकी की अध्यक्षता में हुई बैठक, गाड़ी पार्किंग और सड़क सुरक्षा पर भी हुई चर्चा
साप्ताहिक हाट में पार्किंग व्यवस्था सुधारने की मांग, ग्रामीणों ने रखी बात
जेबी लाइव, रिपोर्टर.
ग्राम प्रधान मंगल मानकी की अध्यक्षता में हरिण धुकड़ी गांव में आयोजित ग्राम सभा में सामुदायिक खेल मैदान और साप्ताहिक हाट स्थल के लिए दावेदार का सर्वसम्मति से चयन किया गया। बैठक में खेल मैदान को लेकर प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी सदस्यों ने विचार-विमर्श के बाद मंजूरी दे दी। गांव के युवाओं और बच्चों के लिए खेल मैदान की सुविधा को प्राथमिकता दी गई। ग्राम सभा ने यह निर्णय सावधानीपूर्वक और सर्वसम्मति से लिया, ताकि गांव में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Gadget : Lava Blaze Dragon 5G लॉन्च: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन
हरिण धुकड़ी में खेल मैदान को मिली मंजूरी, युवाओं को मिलेगा लाभ
साप्ताहिक हाट के दौरान सड़क पर गाड़ी पार्किंग से हो रही दिक्कतों पर भी बैठक में गंभीर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों पर वाहन खड़े करने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नियोजित पार्किंग क्षेत्र की आवश्यकता बताई गई। बैठक में बन अधिकार समिति की अध्यक्ष ऋषिकेश मान्ना, वार्ड सदस्य काजल मान्ना समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।