- बिजली के झटके की अफवाह से मचा हड़कंप, भीड़ के दबाव में श्रद्धालु फंसे, राहत कार्य जारी
- मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख, हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
जेबी लाइव, रिपोर्टर
शनिवार को हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई। हादसे में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मंदिर के रास्ते में भारी भीड़ थी और इसी दौरान यह अफवाह फैल गई कि सीढ़ियों के पास बिजली का करंट फैल गया है। इस सूचना से भयभीत होकर लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। मौके पर तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य राहत टीमें पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : हरिण धुकड़ी गांव में खेल मैदान और हाट स्थल को लेकर ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
अफवाह ने ली 7 जानें, दर्जनों घायल अस्पताल में भर्ती
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने लगभग 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और स्थिति को नियंत्रित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रशासन और राहत दल सक्रिय हैं और घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।