Share

Gadget : Redmi Note 14 SE 5G भारत में कल होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स और किफायती कीमत से मचाएगा धमाल

  • Redmi की नई पेशकश किलर नोटके नाम से प्रचारित, प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल कैमरा से लैस

जेबी लाइव, रिपोर्टर

Redmi ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसका नया स्मार्टफोन Redmi Note 14 SE 5G भारत में 28 जुलाई को लॉन्च होगा। यह फोन Redmi Note 14 5G सीरीज़ का हिस्सा होगा, जिसमें पहले से ही Note 14 5G, Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G जैसे मॉडल शामिल हैं। Redmi इस फोन को ‘किलर नोट’ के नाम से प्रचारित कर रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि फोन में दमदार फीचर्स होंगे और कीमत भी आम उपभोक्ता की पहुंच में होगी।

इसे भी पढ़ें : Bihar : तेज प्रताप यादव लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, बोले – “चाचा इस बार नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री”

Redmi Note 14 सीरीज़ में नया धमाका, SE मॉडल कल होगा लॉन्च

Redmi Note 14 SE 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की ब्राइटनेस दी जाएगी, जो इसे धूप में भी पढ़ने योग्य बनाएगी। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस यह फोन प्रीमियम लुक देगा। फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम (वर्चुअल रैम समेत) होने की उम्मीद है, जिससे यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बहरागोड़ा में बाढ़ से तबाही, धान और सब्जी की फसलें जलमग्न, किसान संकट में

शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर से लैस होगा Redmi Note 14 SE 5G

फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी, जो 300% तक वॉल्यूम को बढ़ा सकती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5110mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो TurboCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बैटरी को TUV SUD सर्टिफिकेशन भी मिला है, जो इसकी 4 साल की लाइफ को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें : Ranchi : गहनों की चोरी कर लोन लेने वाला शातिर दंपती गिरफ्तार, पुलिस ने 328 ग्राम सोना किया बरामद

कैमरा और बैटरी सेगमेंट में भी बाज़ी मारेगा Redmi Note 14 SE 5G

Redmi ने फोन की कीमत को लेकर अभी आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी के अनुसार यह प्रतिस्पर्धी दाम पर आएगा। Redmi Note 14 5G की कीमत ₹17,999, Note 14 Pro की ₹23,999 और Note 14 Pro+ की ₹29,999 है। ऐसे में उम्मीद है कि Redmi Note 14 SE 5G की कीमत ₹16,000 से ₹18,000 के बीच हो सकती है, जिससे यह मिड-रेंज 5G सेगमेंट में एक शानदार विकल्प बनकर उभरेगा।

Leave a Comment

Scroll to Top