- दुग्धा पंचायत के आमडीह गांव में आधी रात को दीवारें गिरीं, टीन शेड में कटाई रात
- ग्रामीणों की मांग—कच्चे मकानवालों को मिले पीएम आवास योजना का लाभ
जेबी लाइव, रिपोर्टर
गम्हरिया प्रखंड के आमडीह गांव में बीती रात तेज बारिश के कारण ऊषा दास का मिट्टी का मकान अचानक ढह गया। घटना के वक्त पूरा परिवार—पति, दो बच्चे और वृद्ध सास-ससुर के साथ मकान में सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे जब दीवारों के गिरने की आवाज हुई, तो सभी तुरंत बाहर निकल आए और एक बड़ा हादसा टल गया। रात भर उन्होंने पास ही बने टीन शेड के नीचे समय बिताया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : गहनों की चोरी कर लोन लेने वाला शातिर दंपती गिरफ्तार, पुलिस ने 328 ग्राम सोना किया बरामद
सतर्कता से बची जानें, झामुमो नेता ने दिलाया सहायता का भरोसा
यशपुर के सुभाष महतो का भी इसी तरह बारिश में मिट्टी का घर ढह गया है। इन घटनाओं ने प्रशासनिक लापरवाही और ग्रामीण इलाकों में ठोस आवास की कमी को उजागर किया है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे जरूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता दी जाए, जो अब भी कच्चे घरों में रह रहे हैं। बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं जान-माल के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही हैं।