Share

Ranchi : झारखंड में अब रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब दुकानें, समय सीमा में हुआ बदलाव

  • नई उत्पाद नीति के तहत बढ़ाया गया समय, ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम भी लागू

जेबी लाइव, रिपोर्टर

झारखंड सरकार ने शराब बिक्री की समय सीमा में बदलाव करते हुए अब दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। इससे पहले ये समय सीमा रात 10 बजे तक की थी। नई उत्पाद नीति के तहत यह फैसला लिया गया है, जिससे शराब कारोबार को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

इसे भी पढ़ें : Ranchi : गहनों की चोरी कर लोन लेने वाला शातिर दंपती गिरफ्तार, पुलिस ने 328 ग्राम सोना किया बरामद

नई नीति के तहत कोई भी इच्छुक आवेदक अधिकतम 36 शराब की दुकानों के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें भाग लेने के लिए तय शुल्क और अग्रिम राशि जमा करना जरूरी होगा। सरकार ने ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू कर पारदर्शिता लाने की कोशिश की है, जिसके तहत सभी दुकानों को प्रतिदिन का स्टॉक ऑनलाइन दर्ज करना होगा।

Leave a Comment

Scroll to Top