- शव पर चोट के निशान देख भड़के परिजन, टायर जलाकर किया विरोध, दो युवक हिरासत में
जेबी लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के उलीडीह थाना अंतर्गत सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शंकोसाई दुर्गा मंदिर के पास एक मकान की ऊपरी मंजिल पर विशाल महतो नामक युवक का शव मिला। मृतक किरण नगर, गौड़ बस्ती का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, विशाल रविवार रात सूर्य मंदिर से निकलने वाली कलश यात्रा की तैयारी के बहाने घर से निकला था। सुबह 5 बजे परिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने बताया कि विशाल को करंट लग गया है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो विशाल बिना शर्ट के मृत अवस्था में पाया गया। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
इसे भी पढ़ें : Bihar : तेज प्रताप यादव लड़ेंगे महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव, बोले- चाचा नीतीश अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे
शव मिलने की सूचना से फैली सनसनी, मौके पर जुटी भीड़
शव को पुलिस की मदद से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुरुआत में मौत का कारण करंट लगना बताया, लेकिन परिजन इस बात से सहमत नहीं थे। जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और चोटों के निशान स्पष्ट हुए, तो गुस्साए परिजनों ने सैकड़ों स्थानीय लोगों के साथ पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचकर शव को टेंपो में रखकर वापस उलीडीह थाना ले आए। इसके बाद थाना के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर उग्र विरोध किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान डिमना रोड से मानगो चौक तक यातायात ठप हो गया।
इसे भी पढ़ें : Bihar : तेज प्रताप यादव लड़ेंगे महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव, बोले- चाचा नीतीश अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे
गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी भोला यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने शंकोसाई के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी ने शव को फिर से पोस्टमार्टम केंद्र भेजने का निर्देश दिया और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी। स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।