Share

Deoghar : देवघर में तीसरी सोमवारी पर भक्तों की भारी भीड़, 8 किलोमीटर लंबी कतारें लगीं

  • सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर, रिकॉर्ड संख्या में हुआ जलाभिषेक

जेबी लाइव, रिपोर्टर

सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया। रविवार रात से ही कांवरिए जलार्पण के लिए लाइन में लगने लगे थे। सोमवार तड़के मंदिर का पट खुलते ही भक्तों ने कांचा जल से पूजा-अर्चना की। इस बार 8 किलोमीटर लंबी कांवरियों की कतार कुमैठा स्टेडियम तक फैली हुई थी। करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर बाबा का जलाभिषेक किया। पूरे इलाके में गेरुआ रंग की छटा बिखरी रही और दुम्मा, देवघर तथा जसीडीह तक कांवरियों की रौनक देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें : Mumbai : सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार लुढ़का : सेंसेक्स 572 और निफ्टी 156 अंक गिरा, कोटक बैंक के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट

विशेष अरघा की सुविधा ने जल चढ़ाने के काम को पहले से आसान बना दिया, जिससे भक्तों की संख्या में भारी वृद्धि हुई। जिला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन को लेकर पूरी तैयारी की थी। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग खुद रूटलाइन और मंदिर परिसर में तैनात रहे। इस बार शीघ्र दर्शन की सुविधा बंद रखी गई, जबकि वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर रोक लगाकर सामान्य भक्तों को प्राथमिकता दी गई।

इसे भी पढ़ें : Cricket : ऋषभ पंत चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर, नारायण जगदीशन स्क्वॉड में शामिल

सावन के इस मेले में पहली बार एआई आधारित तकनीकों का प्रयोग किया गया, जिससे भीड़ प्रबंधन में काफी सहायता मिली। कांवरियों को तुरंत दिशा, सूचना और राहत प्रदान की गई। यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि भक्ति, अनुशासन और आधुनिक तकनीक का अनूठा समन्वय बनकर उभरा। इस तरह सावन की तीसरी सोमवारी ने देवघर को एक नई पहचान दी।

Leave a Comment

Scroll to Top