- कलश यात्रा और अष्टम प्रहर महायज्ञ के साथ शुरू हुआ पर्व, भक्तिभाव में डूबा क्षेत्र
- भक्ति, भजन और जनसहभागिता से गूंजा मंदिर परिसर, श्रद्धालु हुए भावविभोर
जेबी लाइव, रिपोर्टर
गम्हरिया प्रखंड के दुग्धा पंचायत स्थित बिरराजपुर गोहनाडीह गांव के पाताल वासिनी मां मनसा मंदिर में मंगलवार से नाग पंचमी महोत्सव की पवित्र शुरुआत हुई। दो दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा पारंपरिक कलश यात्रा से हुई, जिसमें उन्होंने तालाब से जल भरकर मंदिर परिसर में कलश की स्थापना की। इसके साथ ही अष्टम प्रहर महायज्ञ की शुरुआत हुई, जिसकी आहुतियों से वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और आयोजन की भव्यता को और भी खास बना दिया।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : किशोर न्याय और POCSO एक्ट पर विशेष बैठक, विभागों के समन्वय को लेकर हुआ मंथन
कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ यज्ञ, भक्तों में उत्साह का माहौल
पूरे आयोजन का संचालन नीलकमल महतो और फणी नायक ने किया, जबकि व्यवस्था की जिम्मेदारी उज्ज्वल महतो (अध्यक्ष), भरत महतो (सचिव) और राजेंद्र महतो (कोषाध्यक्ष) ने निभाई। श्रीरामपुर, आमडीह, बड़काटांड़, ऊपरबेड़ा, जुलूमटांड़, छोटा गम्हरिया सहित कई गांवों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में लगातार भजन-कीर्तन और यज्ञ अनुष्ठान चल रहे हैं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया है। नाग पंचमी के इस पर्व ने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि ग्रामीण जनसहभागिता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।