- सीनियर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में आने की संभावना, जानें अपडेट
जेबी लाइव, रिपोर्टर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल हुए विद्यार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द ही खत्म हो सकता है। बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2025 को किया था। पिछले वर्ष 2 अगस्त को 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया गया था, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी CBSE Class 12 Compartment Result अगस्त के पहले सप्ताह में ही जारी किया जा सकता है। एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र इसे cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : पानिजा तालाब में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव मिला, गांव में छाया मातम
15 जुलाई को हुई परीक्षा, अब अगस्त में आ सकता है रिजल्ट
रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक cbseresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा, जहां से छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को यह जानकारी पहले से तैयार रखनी चाहिए। रिजल्ट चेक करने के बाद डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड की जा सकेगी, जबकि ओरिजिनल संशोधित मार्कशीट कुछ दिनों के भीतर संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। स्कूल से छात्र अपने कक्षा शिक्षक या प्राचार्य से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : सरायकेला छऊ कला केंद्र का होगा कायाकल्प, कलाकारों को मिलेगा पेंशन
cbseresults.nic.in पर होगा रिजल्ट लिंक एक्टिव, ऐसे करें चेक
गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं का मुख्य परीक्षा परिणाम 13 मई 2025 को जारी किया गया था, जिसमें 17.04 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 16.92 लाख ने परीक्षा दी थी। इनमें से 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। जिन छात्रों को एक या अधिक विषयों में कंपार्टमेंट आया था, उनके लिए यह सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।