Share

Bihar : पटना में जलजमाव पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका, 28 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा

  • 175.4 मिमी बारिश से डूबा शहर, सड़कें बनी तालाब, नागरिकों ने मांगी स्थायी जलनिकासी व्यवस्था

जेबी लाइव, रिपोर्टर

पटना में भारी बारिश और जलजमाव की विकराल स्थिति को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। डॉ. प्रभात चंद्रा समेत कई नागरिकों द्वारा दायर इस याचिका में नगर निगम और जिला प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। याचिकाकर्ताओं ने अदालत से अनुरोध किया है कि जलनिकासी की स्थायी और प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हर साल मानसून में यही हालात बनने पर प्रशासन के दावों पर सवाल उठते हैं।

इसे भी पढ़ें : New Delhi : CBSE 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जलनिकासी पर हर साल दावे, लेकिन हालात जस के तस

याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि पटना के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, आशियाना नगर, राजीव नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे इलाके हर साल भारी जलजमाव से प्रभावित होते हैं। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन केवल कागज़ी कार्रवाई कर रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : New Delhi : CBSE 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 जल्द हो सकता है जारी, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

जलजमाव से बढ़ा स्वास्थ्य संकट, लोग घरों में कैद

यह कोई पहली बार नहीं है जब पटना में जलजमाव को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई हो। इससे पहले 2008 में अधिवक्ता श्याम किशोर शर्मा ने इसी मुद्दे पर याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश भी दिए थे। बावजूद इसके 16 वर्षों में कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है। नागरिकों में बढ़ती नाराजगी और प्रशासनिक उदासीनता को देखते हुए अदालत से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : कुड़मी संस्कृति विकास समिति का 30वां रक्तदान शिविर सम्पन्न, 76 लोगों ने किया रक्तदान

2008 से अब तक नहीं सुधरे हालात, हाईकोर्ट के निर्देश रहे अधूरे

इस बार की बारिश ने बीते 28 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 29 जुलाई को पटना में 24 घंटे के भीतर 175.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1997 के बाद सबसे अधिक है। 30 जून 1997 को 181.1 मिमी बारिश हुई थी। इस बार की मूसलधार बारिश के चलते कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड, और पाटलिपुत्र कॉलोनी समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जिससे सड़कें बंद हो गईं, वाहन फंस गए और लोग घरों में कैद होकर रह गए।

Leave a Comment

Scroll to Top