- यह हमला रविवार देर रात उनके घर के पास हुआ था, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
- हमले की साजिश में और कौन शामिल? पुलिस कर रही जांच
जेबी लाइव, रिपोर्टर
गम्हरिया थाना क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता सुखराम टुडू पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह हमला रविवार देर रात उनके घर के पास हुआ था, जब आरोपी पहले से घात लगाकर मौके पर मौजूद थे। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों में सुजीत घोष और सामू हांसदा शामिल हैं, जिनमें सुजीत घोष नामजद आरोपी है। पुलिस ने उनके पास से एक धारदार हथियार (भुजाली) भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल हमले में किया गया था।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नरभेराम मोटर्स पर वादा-खिलाफी का आरोप, ACIB ने कंज्यूमर कोर्ट में दर्ज कराया मामला
हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल
हमले में गंभीर रूप से घायल सुखराम टुडू को इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अब इस हमले की पृष्ठभूमि और संभावित साजिशकर्ताओं की पहचान में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।