- ‘मानस’ पोर्टल से जुड़कर आम नागरिक दे सकेंगे गोपनीय सूचना, 24×7 सक्रिय है हेल्पलाइन
- जिला प्रशासन की अपील: संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत करें कॉल
जेबी लाइव, रिपोर्टर
भारत सरकार ने नशे के बढ़ते दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एक अहम कदम उठाया है। ‘मानस’ (Mental Health and Normalcy Augmentation System) नामक राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य आम जनता की भागीदारी को बढ़ाकर समाज को नशे की बुराई से मुक्त करना है। नागरिक अब देश के किसी भी कोने से टोल फ्री नंबर 1933 पर कॉल करके नशीली दवाओं से जुड़ी अवैध गतिविधियों की जानकारी गुप्त रूप से दे सकते हैं। यह हेल्पलाइन 24×7 काम करती है और सभी सूचनाओं पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) तत्काल कार्रवाई करता है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई नगर परिषद का निरीक्षण : उपायुक्त ने दी सख्त चेतावनी, “सेवा कागज पर नहीं, जमीन पर दिखे”
मानस हेल्पलाइन : अब नशे के खिलाफ हर नागरिक बनेगा प्रहरी
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने भी इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए अपनी तैयारी तेज कर दी है। जिले में कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर नागरिक टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम 0657-2431028 पर भी जानकारी दे सकते हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ केवल मूक दर्शक न बनें, बल्कि समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। सिर्फ एक कॉल आपके आस-पास के वातावरण को सुरक्षित बना सकता है।