Share

Seraikela : सरायकेला में U-23 कुश्ती ट्रायल 3 अगस्त को, चयनित खिलाड़ी जाएंगे राज्य स्तर पर

  • गम्हरिया के अरुणोदय क्लब में होगा ट्रायल, चयनित पहलवान लोहरदगा में करेंगे प्रतिनिधित्व
  • दस्तावेज और उम्र प्रमाण जरूरी, चयन में पारदर्शिता का रखा जाएगा ध्यान

जेबी लाइव, रिपोर्टर

सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल का आयोजन रविवार, 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से गम्हरिया स्थित अरुणोदय क्लब, टी. जी. एस. कॉलोनी परिसर में आयोजित होगी। ट्रायल में चयनित पहलवानों को झारखंड राज्य स्तरीय U-23 कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो 10 और 11 अगस्त को लोहरदगा के बलदेव साहू स्टेडियम में होगी।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा विवाद, युवा जदयू ने प्राचार्य का किया घेराव

ग्राम स्तर के पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तरीय मंच, तैयार रहें युवा खिलाड़ी

इस ट्रायल में वे सभी पहलवान भाग ले सकते हैं जिनका जन्म वर्ष 2002 से 2006 के बीच हुआ हो। इसके अलावा, 2007 में जन्मे 18 वर्षीय खिलाड़ी भी मेडिकल प्रमाण-पत्र या अभिभावकीय सहमति पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। आयोजकों ने खिलाड़ियों से समय पर उपस्थित होने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की है। यह चयन प्रक्रिया राज्यस्तरीय टीम तैयार करने का अहम अवसर है, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलेगा।

Leave a Comment

Scroll to Top