- पहले दिन कंधे में लगी गंभीर चोट, ईसीबी ने की पुष्टि
- वोक्स ने सीरीज में लिए 11 विकेट, सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज
जेबी लाइव, रिपोर्टर
इंग्लैंड को ओवल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स कंधे में चोट लगने के कारण अब इस मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। पहले दिन फील्डिंग के दौरान चौका रोकने की कोशिश में वोक्स कंधे के बल गिर पड़े थे। स्कैन में चोट गंभीर पाई गई, जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि की कि वे इस टेस्ट में आगे गेंदबाजी नहीं करेंगे। इससे इंग्लैंड को तेज गेंदबाजी विभाग में बड़ी कमी खलेगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा विवाद, युवा जदयू ने प्राचार्य का किया घेराव
क्रिस वोक्स की चोट से इंग्लैंड की रणनीति पर पड़ेगा असर
क्रिस वोक्स ने पहले दिन कुल 14 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने एक मेडेन ओवर डाला और 46 रन देकर केएल राहुल का विकेट लिया। राहुल कट शॉट मारने के प्रयास में गेंद को मिस कर बैठे और गेंद उनके पैड से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। इस सीरीज में वोक्स ने अब तक 11 विकेट लिए हैं और कुल 181 ओवर फेंके हैं, जो किसी भी पेसर द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उनकी यह चोट न सिर्फ इस टेस्ट, बल्कि इंग्लैंड की समग्र गेंदबाजी रणनीति के लिए भी बड़ा झटका है।