Share

Jamshedpur : आवासीय विद्यालयों के लिए 1032 बालिकाओं का चयन, 15 निजी स्कूलों को मिली RTE मान्यता

  • केजीबीवी और जेबीएवी में नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया पूरी, शिक्षा अधिकार कानून के तहत मिला विस्तार

जेबी लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति एवं प्रारंभिक शिक्षा समिति की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय (जेबीएवी) की कक्षा 6 से 9 तक की रिक्त सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पर विचार किया गया। प्राप्त 2594 आवेदनों में से 1032 बालिकाओं का चयन किया गया, जिनमें ड्रॉपआउट, सुदूर क्षेत्र की, आदिम जनजातियों से जुड़ी, दिव्यांग, अनाथ और एकल अभिभावक के संरक्षण में रहने वाली बालिकाओं को प्राथमिकता दी गई। यह चयन “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “सर्व शिक्षा अभियान” को बल देने के उद्देश्य से किया गया। बागुनहातु की एक त्यागी बालिका का मामला सामने आने पर उपायुक्त ने तत्काल फीस माफी और शिक्षा की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा की गलियों में बढ़ता जा रहा आवारा कुत्तों का आतंक, उपायुक्त तक पहुंची गुहार

वंचित और जरूरतमंद बालिकाओं को प्राथमिकता, सरकार की योजनाओं को मिल रही गति

बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति ने सर्वसम्मति से जिले के 15 गैर-सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (RTE) के तहत मान्यता देने का प्रस्ताव पारित किया। इससे जिले में शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता दोनों में सुधार की उम्मीद है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, एडीपीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और विभिन्न आवासीय विद्यालयों की वार्डेन भी मौजूद रहीं। यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और समावेशी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment

Scroll to Top