Share

Baharagoda : चित्रेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब : स्वर्णरेखा नदी से कांवर लाकर बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया जल

  • श्रावण की दूसरी सोमवारी पर बहरागोड़ा में शिव भक्तों की भीड़, पुलिस और मंदिर समिति ने संभाला प्रबंधन
  • अन्य शिवालयों में भी उमड़े श्रद्धालु, पुलिस की सतर्कता से भक्तों को राहत

जेबी लाइव, रिपोर्टर

श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत स्थित पौराणिक चित्रेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. बाबा भोलेनाथ के दर्शन को झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से हजारों श्रद्धालु पहुंचे. भक्तों ने स्वर्णरेखा नदी से कांवर में जल भरकर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया, साथ ही दूध, बेलपत्र और फूल अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की. सुबह से ही मंदिर के आसपास के बाजारों में चहल-पहल रही. फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानों पर लंबी कतारें दिखीं. मंदिर समिति और प्रशासन ने सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष निगरानी रखी गई थी.

इसे भी पढ़ें : Mumbai : शेयर बाजार की लौटी तेजी : सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के पार; जोमैटो के शेयर में 7.5% उछाल

श्रावण की सोमवारी पर चित्रेश्वर धाम में उमड़ा श्रद्धा का सागर

प्रखंड के अन्य शिवालयों जैसे बाबा भूतेश्वर महादेव, बाबा कामेश्वर महादेव, बाबा संड्रेश्वर, बाबा खोड़ेश्वर और डुंगरी शिव मंदिर में भी शिवभक्तों का उत्साह देखने लायक था. भक्तों ने घंटों कतार में खड़े होकर भगवान शिव को जलाभिषेक किया और आस्था जताई. सुरक्षा को लेकर बहरागोड़ा और बरसोल थाना की पुलिस टीम इन शिवालयों में तैनात रही. भीड़ के बावजूद किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई. पुलिस और स्थानीय प्रशासन की सजगता के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आसानी हुई और धार्मिक माहौल में पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आया.

Scroll to Top