Share

Baharagoda : पानिजा तालाब में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव मिला, गांव में छाया मातम

  • मौदा पंचायत की घटना, विधायक समीर मोहंती ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना
  • विधायक ने परिजनों को दिया ढांढस, ग्रामीणों में गम का माहौल

जेबी लाइव, रिपोर्टर

बहरागोड़ा प्रखंड की मौदा पंचायत स्थित पानिजा तालाब में सोमवार की शाम नहाने के दौरान डूबे युवक गुरबा मुंडा (33 वर्ष) का शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया। गुरबा अपने कुछ ग्रामीण साथियों के साथ तालाब में नहाने गए थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गए। रातभर ग्रामीणों ने प्रयास किया, लेकिन शव का कोई पता नहीं चला। सुबह जब शव सतह पर आया तो स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रस्सी के सहारे उसे तालाब से बाहर निकाला गया।

इसे भी पढ़ें : Seraikela : किशोर न्याय और POCSO एक्ट पर विशेष बैठक, विभागों के समन्वय को लेकर हुआ मंथन

रातभर चली खोजबीन, सुबह तालाब की सतह पर मिला युवक का शव

घटनास्थल पर बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और अंचल अधिकारी राजा राम मुंडा मौजूद थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा गया। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटी, माता-पिता को छोड़ गया है। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही विधायक समीर मोहंती मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने आर्थिक सहयोग का आश्वासन भी दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र होकर परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top