- लुगाहारा जंगल में सुबह दिखे हाथी, वन विभाग की टीम मौके पर कर रही निगरानी
- स्थायी समाधान की मांग तेज, वन विभाग से दीर्घकालिक योजना की उम्मीद
जेबी लाइव, रिपोर्टर
बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत स्थित लुगाहारा जंगल में गुरुवार सुबह छह जंगली हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेतों में काम कर रहे किसान जैसे ही हाथियों को जंगल के किनारे और खेतों में घूमते देखे, वे काम छोड़कर जान बचाने के लिए भाग निकले। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को आबादी से दूर भगाने की कोशिश शुरू की। विभाग ने स्थिति को गंभीर मानते हुए लगातार निगरानी जारी रखी है।
इसे भी पढ़ें : Jhargram : थैलेसीमिया जांच अभियान : विवाह पूर्व जांच को बताया सामाजिक जरूरत, 300 छात्रों की हुई स्क्रीनिंग
ग्रामीणों को अलर्ट: हाथियों से दूर रहें, जंगल की ओर न जाएं
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर लकड़ी या मशरूम बीनने के लिए न जाएं और हाथियों के पास जाने से पूरी तरह परहेज करें। इस क्षेत्र में पहले भी हाथियों की आवाजाही की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। स्थानीय लोग प्रशासन से दीर्घकालिक समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में जान-माल की क्षति से बचा जा सके। ऐसे हालात में जंगल और गांव के बीच सुरक्षित सीमा बनाए रखना बेहद जरूरी हो गया है।