- गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी, ग्रामीणों को सौंपे गए जब्त मवेशी
- तस्करों की पहचान में जुटी पुलिस, ओड़िशा से जुड़े तारों की जांच जारी
झारखंड बिहार लाइव, रिपोर्टर
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में गो-तस्करी के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जड़ापाल और कंदरर के जंगल क्षेत्रों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान तस्कर मवेशियों को पैदल ले जाते हुए देखे गए, लेकिन पुलिस की दबिश पड़ते ही वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दस मवेशियों को जब्त कर सुरक्षित कब्जे में ले लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में अग्नि सुरक्षा को लेकर हुआ मॉक ड्रिल, आपदा प्रबंधन के लिए जागरूकता अभियान तेज
जंगल में छुपे रास्तों से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने किया खुलासा
बाद में इन मवेशियों की पहचान कर स्थानीय ग्रामीणों को सौंपा गया। चार बछड़े और छह बैलों को उनके मालिकों को वापस किया गया, जिनमें संजय बेरा (सियालबिंदा) को दो बछड़े, भुईया हांसदा को दो बछड़े, नारायण मुर्मू (सिरबोई) और मोहन मुर्मू (कंदर) को दो बैल, और शेखर हेंब्रम को दो बैल सौंपे गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये सभी मवेशी ओड़िशा के मयूरभंज जिले के सारसोकोना हाट से लाए जा रहे थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार तस्करों की तलाश में छापेमारी जारी है।