Share

Bihar : चंदन मिश्रा हत्याकांड में लापरवाही पर कार्रवाई, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

  • गैंगस्टर की अस्पताल में हत्या के बाद ड्यूटी में चूक पर गिरी गाज
  • तौसीफ बादशाह के नेटवर्क पर पुलिस की कड़ी नजर

झारखंड बिहार लाइव, रिपोर्टर

पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय चंदन मिश्रा पैरोल पर था और अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती था। आरोप है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते हमलावर वार्ड तक पहुंचे और चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें : Bihar : पारस अस्पताल हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, तौसीफ बादशाह समेत पांच शूटर गिरफ्तार

ड्यूटी में चूक ने ली गैंगस्टर की जान

इस हत्याकांड में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल से पकड़ा। फिलहाल आरोपियों से वहां पूछताछ चल रही है और कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा। मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह के साथ-साथ अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर भी पुलिस की छापेमारी जारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस केस से जुड़े और राज सामने आ सकते हैं।

Scroll to Top