Share

Bihar : आरजेडी से बाहर निकाले जाने के बाद नई राजनीतिक पारी की तैयारी में तेज प्रताप, जल्द हो सकती है पार्टी की घोषणा

  • महुआ में तेज प्रताप ने दिखाए सियासी इरादे, RJD झंडा हटाया

झारखंड बिहार लाइव रिपोर्टर

आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी से बगावत करते हुए अपनी नई राजनीतिक राह चुनने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज प्रताप आने वाले दो दिनों में अपनी नई पार्टी का नाम घोषित कर सकते हैं। इस नई पार्टी में उनकी करीबी मित्र अनुष्का भी प्रमुख भूमिका में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तेज प्रताप लगातार अपने पटना स्थित आवास पर समर्थकों के साथ बैठकें कर रहे हैं और रणनीति तैयार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Seraikela : सरायकेला-खरसावां में सर्पदंश को लेकर अलर्ट जारी, उपायुक्त ने सतर्कता और जागरुकता पर दिया जोर

तेज प्रताप की नई पार्टी की तैयारी, अनुष्का होंगी साथ

विवाद की शुरुआत तब हुई जब तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए 12 साल पुराने रिश्ते का दावा किया। इस पोस्ट के कुछ समय बाद उसे हटा दिया गया, लेकिन तस्वीरें वायरल हो गईं। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी बाहर कर दिया। इसके बाद से तेज प्रताप अकेले ही राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं और अपने लिए नई जमीन तैयार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Gua : गुवा में विस्थापितों के समर्थन में उतरीं सांसद जोबा मांझी, SAIL को दी सख्त चेतावनी

पारिवारिक विवाद के बाद तेज प्रताप का नया सियासी कदम

बीते 10 जुलाई को तेज प्रताप वैशाली के महुआ पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटाकर एक नया झंडा लगा दिया, जिस पर लालू प्रसाद की तस्वीर नहीं थी। यह संकेत था कि वे अब पूरी तरह से अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने की ओर अग्रसर हैं। महुआ से वे 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं और अब एक बार फिर से इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

Scroll to Top