- नीतीश कुमार ने पत्रकारों की पेंशन में की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आश्रितों को भी मिलेगा लाभ
- लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मिली राहत, चुनाव से पहले जेडीयू का मास्टरस्ट्रोक
- पेंशन, बिजली और रोजगार – नीतीश सरकार का चुनावी घोषणाओं का तगड़ा पैकेज
जेबी लाइव, रिपोर्टर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बड़ी राहत देते हुए ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत मासिक पेंशन ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 करने की घोषणा की है। यह निर्णय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की भूमिका को सम्मान देने और उनके जीवनयापन को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। साथ ही, अब यदि किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है, तो उनके पति या पत्नी को जीवनभर ₹10,000 मासिक पेंशन मिलेगी, जो पहले ₹3,000 थी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रीगणेश ज्वेलर्स ने बेचा नकली ब्रेसलेट, बिल मांगने पर दी धमकी
नीतीश कुमार ने इस घोषणा को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा कि पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं और सरकार की यह जिम्मेदारी है कि उन्हें निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा यही है कि सेवा निवृत्त पत्रकार सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू का एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है, जिससे पत्रकार समुदाय में सकारात्मक संदेश जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jadogoda : यूरेनियम परियोजना विस्थापन पर फूटा गुस्सा, UCIL की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकार पेंशन के साथ-साथ कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 कर दी है। साथ ही, 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है। इसका लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 के बिल से ही मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ सरकारी नौकरियों और अन्य रोजगार के अवसर सृजित करने की भी घोषणा की गई है।