Share

Bihar Election 2025 : मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, 60 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, उपमुख्यमंत्री पद पर भी ठोका दावा

  • वीआईपी ने 50% टिकट अति पिछड़ा और एससी-एसटी वर्ग को देने की घोषणा की
  • महागठबंधन के लिए बढ़ी रणनीतिक चुनौती

जेबी लाइव, रिपोर्टर

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सोशल मीडिया के ज़रिए उन्होंने बताया कि वीआईपी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और शेष सीटों पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी मैदान में होंगे। सहनी के इस ऐलान से बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है और यह संकेत मिला है कि वीआईपी अब किंगमेकर की भूमिका से आगे बढ़कर सत्ता में निर्णायक भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री पद मल्लाह समाज को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : India tour of England – 5th Test : चोटिल बेन स्टोक्स हुए बाहर, ओली पोप को मिली कमान, इंग्लैंड की नई प्लेइंग-11 घोषित

वीआईपी की सीटों की मांग से महागठबंधन में खिंचाव, सहनी की भूमिका हुई मजबूत

मुकेश सहनी ने भाजपा पर भी तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने वीआईपी के चार विधायकों को खरीद लिया था, और 2025 में निषाद समाज इसका करारा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विश्वासघात किया है और अब बिहार की जनता उसे सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। साथ ही उन्होंने अपने समुदाय को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए कहा कि निषाद समाज दिखा देगा कि उनके साथ धोखा करने वालों का क्या हश्र होता है। सहनी की यह रणनीति स्पष्ट रूप से मल्लाह और अति पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने की ओर इशारा करती है।

इसे भी पढ़ें : Technology : Instagram यूजर्स सावधान! ऐसे करें पता कि आपका अकाउंट कहीं हो तो नहीं रहा misuse

भाजपा पर तीखा हमला, सहनी ने विश्वासघात का बदला लेने की कही बात

वीआईपी ने यह भी ऐलान किया कि पार्टी आगामी चुनाव में 50% टिकट अति पिछड़ा वर्ग और एससी-एसटी समुदाय के उम्मीदवारों को देगी। सहनी ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है और पार्टी ऐसे लोगों को नेतृत्व देगी जो दशकों से सत्ता से वंचित रहे हैं। “सन ऑफ मल्लाह” के नाम से पहचाने जाने वाले मुकेश सहनी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वह अब बिहार की सत्ता में एक महत्वपूर्ण पद के दावेदार हैं और महागठबंधन में वीआईपी की भागीदारी को लेकर बातचीत में अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top