- पेशेवर छवि बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला, नियम तोड़ने पर निलंबन की कार्रवाई
- महिला कर्मियों की असहमति, पुलिस मुख्यालय ने दिया स्पष्टीकरण
झारखंड बिहार लाइव, रिपोर्टर
बिहार पुलिस मुख्यालय ने 7 जुलाई 2025 को एक सख्त आदेश जारी करते हुए महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान मेकअप करने और गहने पहनने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। झुमके, नथिया, चूड़ियां और मंगलसूत्र सहित सभी आभूषणों को पहनना ड्यूटी के समय अब वर्जित होगा। यह कदम पुलिस बल की मर्यादा, अनुशासन और एकरूप पेशेवर छवि बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों की भारी मेकअप और आभूषणों में तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद यह मुद्दा पुलिस महानिदेशक विनय कुमार द्वारा 23 जून 2025 की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में गंभीरता से उठाया गया। इसके बाद आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक में उठे जनहित से जुड़े मुद्दे
ड्यूटी के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए लिया गया सख्त फैसला
इस आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सौंपी गई है। अब तक कम से कम 10 महिला पुलिसकर्मियों को नियम उल्लंघन के चलते निलंबित किया जा चुका है, जिन पर विभागीय कार्रवाई जारी है। वहीं, कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने इस फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर रील बनाना अनुचित हो सकता है, लेकिन मामूली मेकअप या गहनों पर रोक लगाना स्वतंत्रता का हनन है। इस पर पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि आदेश का मकसद व्यक्तिगत आज़ादी सीमित करना नहीं, बल्कि एकरूपता और अनुशासन को प्राथमिकता देना है। ड्यूटी पर सभी कर्मियों से मर्यादित और पेशेवर व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।