- बंगाल के न्यू टाउन से पकड़े गए शूटर, गैंगस्टर नेटवर्क पर भी पुलिस की नजर
- गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आ सकते हैं बड़े खुलासे
झारखंड बिहार लाइव, रिपोर्टर
पटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार तड़के पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पांच आरोपियों को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपी कुख्यात अपराधी शेरू सिंह गिरोह से जुड़े हुए हैं। ये वही अपराधी हैं जो अस्पताल परिसर में हुई गोलीबारी में शामिल थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से हुई या सुपारी के तहत अंजाम दी गई थी।
इसे भी पढ़ें : Bihar Crime : रोहतास में जमीन विवाद को लेकर कपड़ा व्यवसायी की पीट-पीटकर कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को जांच के दौरान अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ अहम सुराग मिले थे, जिसमें आरोपी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते नजर आ रहे थे। इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने दबिश दी और उन्हें कोलकाता के सैटेलाइट टाउनशिप के एक फ्लैट से पकड़ा। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह भी शामिल है, जो पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है और एक पेशेवर कॉन्ट्रैक्ट किलर है। तौसीफ पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें : Bihar : आरजेडी से बाहर निकाले जाने के बाद नई राजनीतिक पारी की तैयारी में तेज प्रताप, जल्द हो सकती है पार्टी की घोषणा
तौसीफ के अलावा जिन अन्य आरोपियों की पहचान हुई है, उनमें आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के नाम शामिल हैं। सभी पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को दी। पुलिस अब इस केस को एक बड़े अपराध नेटवर्क से जोड़कर देख रही है और पूछताछ में कई और नाम सामने आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड के जरिए बिहार और बंगाल में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क की परतें खुल सकती हैं।