Share

Bihar Politics : तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की रणनीतिक बैठक, चुनाव को लेकर बनाई गई बड़ी योजना

  • 243 सीटों पर लड़ने की तैयारी में जुटा इंडिया ब्लॉक, सीट बंटवारे से लेकर प्रचार अभियान तक हर मुद्दे पर हुई चर्चा
  • रणविजय साहू का नीतीश पर तंज, कहा जनता ने तय कर लिया है अगला मुख्यमंत्री कौन होगा

जेबी लाइव, रिपोर्टर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटे महागठबंधन की एक अहम बैठक आज तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर आयोजित हुई। बैठक में आरजेडी, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि CAG रिपोर्ट में सामने आया है कि बिहार सरकार करीब 71,000 करोड़ रुपये का हिसाब देने में विफल रही है, जो अब लगभग 80,000 करोड़ तक पहुंच गया है। उन्होंने इसे एक बड़ा घोटाला करार दिया और राज्य सरकार पर निशाना साधा कि 100 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अब भी बेखबर हैं। उन्होंने कहा कि राखी के बाद महागठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता जनता के बीच जाएंगे और मैं स्वयं भी घर-घर जाऊंगा।

इसे भी पढ़ें : New Delhi : 1 अगस्त से UPI पेमेंट सिस्टम में बड़े बदलाव : बैलेंस चेक की लिमिट, AutoPay नियम और GST पर राहत

CAG रिपोर्ट और कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, कहा घोटाले पर सरकार चुप

राज्य एआईसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बैठक को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया और कहा कि चुनावी रणनीति, सीट बंटवारे और प्रचार को लेकर व्यापक चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया ब्लॉक गठबंधन 243 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगा। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भरोसा जताया कि गठबंधन की रणनीति बेहतर साबित होगी और अफवाहों के उलट, सभी घटक दल एकजुट हैं और तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है और सभी दल सामंजस्य के साथ काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बच्चों के स्वास्थ्य मापन में लापरवाही पर उपायुक्त सख्त, 24 घंटे में सुधार का अल्टीमेटम

243 सीटों पर लड़ने की रणनीति तय, सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं कांग्रेस

राजद नेता रणविजय साहू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की नकल करना आसान नहीं है, क्योंकि “नकल के लिए भी अकल चाहिए”। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव के मूड में है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महागठबंधन अब जमीनी स्तर पर जाकर जनता से सीधा संवाद करेगा और सरकार की नाकामियों को उजागर करेगा। गठबंधन ने साफ किया है कि अब हर स्तर पर मजबूत रणनीति के साथ चुनावी तैयारी की जाएगी।

Leave a Comment

Scroll to Top