Share

Bihar : तेज प्रताप यादव लड़ेंगे महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव, बोले- चाचा नीतीश अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे

  • राजद से निष्कासित तेज प्रताप ने किया बड़ा ऐलान, पिता लालू से दूरी के बाद नए राजनीतिक सफर की शुरुआत
  • पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने तेजस्वी और लालू को लेकर दिए तीखे बयान

जेबी लाइव, रिपोर्टर

बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ तब आया जब राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। पटना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, “हां, इस बार मैं महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। विरोधियों को दिक्कत जरूर होगी।” वर्तमान में वे समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है और ‘टीम तेज प्रताप यादव’ के जरिए लोग उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद वे सत्ता में नहीं रहेंगे और यदि कोई दल युवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देगा, तो वे उनका समर्थन करेंगे।

इसे भी पढ़ें : Gadget : भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z10R 5G, दमदार फीचर्स और बैटरी के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में मचाएगा धमाल

तेज प्रताप का ऐलानमहुआ से चुनाव और नीतीश की विदाई तय

तेज प्रताप यादव को उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने 25 मई को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इस निष्कासन की वजह एक सोशल मीडिया पोस्ट रही, जिसमें तेज प्रताप ने अनुष्का नाम की महिला से अपने कथित संबंध की बात मानी थी। हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी और दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। लालू यादव ने उनके “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के चलते उनसे सार्वजनिक रूप से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने कहा था कि उनके और तेजस्वी यादव के बीच तनाव बढ़ाने की साजिश की जा रही है। अब महुआ से चुनाव लड़ने का उनका फैसला स्पष्ट करता है कि वे अपनी नई राजनीतिक जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top