Share

Bihar : तेज प्रताप यादव लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, बोले – “चाचा इस बार नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री”

  • राजद से निष्कासित तेज प्रताप ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, तेजस्वी पर भी साधा निशाना
  • पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने साधा तेजस्वी पर निशाना

जेबी लाइव, रिपोर्टर

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने की घोषणा कर दी है। शनिवार शाम पटना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे महुआ से अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। तेज प्रताप ने तीखे शब्दों में कहा, “मैं निर्दलीय मैदान में उतरूंगा। मेरे विरोधियों को अब खुजली हो रही होगी, क्योंकि जनता मेरे साथ है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात करने वालों के साथ खड़े रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : रांची को मिलेगा नया फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

तेज प्रताप ने किया चुनाव का ऐलान, कहा जनता ही मेरा असली साथ

तेज प्रताप वर्तमान में समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं, लेकिन उन्होंने अब उसी महुआ सीट पर वापसी करने का निर्णय लिया है, जहां से उन्होंने 2015 में पहली बार चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था। उस समय वे मंत्री भी बनाए गए थे। 2020 में उन्होंने हसनपुर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब एक बार फिर वे महुआ की ओर लौटे हैं, जिसे राजद का पारंपरिक गढ़ माना जाता है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, उनकी उम्मीदवारी राजद के लिए सीधी चुनौती साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

महुआ सीट से फिर उतरेंगे तेज प्रताप, 2020 में लड़ी थी हसनपुर से लड़ाई

राजद से निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव और पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ “जयचंद” और “विश्वासघाती” लोगों ने भाईयों के बीच दूरी पैदा की। 25 मई 2024 को लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसका कारण सोशल मीडिया पर एक महिला से जुड़े विवाद को बताया गया, जिसे तेज प्रताप ने “हैकिंग का मामला” बताया था। अब वे सोशल मीडिया पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ के जरिए सक्रिय हैं और युवाओं को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top