- चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, पारदर्शिता की मांग की; प्रशासन ने सबूत के साथ दी सफाई
- DM ने जारी किया दस्तावेजी प्रमाण, कहा—बिना जांच के न फैलाएं भ्रम
जेबी लाइव, रिपोर्टर
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने लाइव अपने वोटर आईडी का ईपिक नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डालकर दिखाया और कहा कि “NO RECORDS FOUND” का मैसेज आ रहा है। तेजस्वी ने सवाल किया कि जब वह वोटर ही नहीं हैं, तो चुनाव कैसे लड़ेंगे? उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर बड़ी संख्या में आम लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 25-30 हजार नाम गायब कर दिए गए हैं। तेजस्वी ने चुनाव आयोग को “गोदी आयोग” करार दिया और कहा कि इसकी कार्यशैली अब एकतरफा और संदिग्ध हो चुकी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी स्वतः संज्ञान लेने की मांग की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रावण की अंतिम सोमवारी पर सजेगी भजन संध्या, मनोज तिवारी देंगे संगीतमयी प्रस्तुति
तेजस्वी ने उठाए पारदर्शिता पर सवाल, कहा—जनता के अधिकारों से हो रहा खिलवाड़
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं के नाम वोटर लिस्ट में बरकरार हैं, जबकि विपक्षी मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल 1 अगस्त को चुनाव आयोग से मिला था, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई। उन्होंने यह भी तंज कसा कि अब बिहार की वोटर लिस्ट दो गुजराती लोग तय कर रहे हैं। तेजस्वी का कहना था कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है और आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह स्वतंत्र रूप से इस मुद्दे की जांच करें और देखें कि क्या किसी भाजपा नेता का नाम भी लिस्ट से हटा है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आवासीय विद्यालयों के लिए 1032 बालिकाओं का चयन, 15 निजी स्कूलों को मिली RTE मान्यता
तेजस्वी ने आयोग को बताया “तानाशाही संस्था”, सुप्रीम कोर्ट से की हस्तक्षेप की मांग
तेजस्वी यादव के आरोपों पर जिलाधिकारी एस.एन. त्यागराजन ने तत्काल प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम पूरी तरह से वोटर लिस्ट में मौजूद है, सिर्फ उनका बूथ नंबर 171 से बदलकर अब 204 कर दिया गया है। नया मतदान केंद्र बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन है। DM कार्यालय ने वह पृष्ठ भी सार्वजनिक किया जिसमें तेजस्वी का नाम, फोटो और क्रम संख्या 416 पर स्पष्ट रूप से दर्ज है। उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया और लोगों से अपील की कि वे भ्रामक सूचना से बचें और आधिकारिक जानकारी ही भरोसे में लें।