Share

BMW New Car Launch : भारत में लॉन्च हुई BMW की सबसे सस्ती कार : 2 सीरीज ग्रैन कूपे में लेवल-2 ADAS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स

  • 1.5L टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस कार सिर्फ 8.6 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी/घंटा की रफ्तार, शुरुआती कीमत ₹46.90 लाख

जेबी लाइव, रिपोर्टर

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 17 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह कार सेकेंड जेनरेशन मॉडल है, जो अपने पुराने वर्जन से बड़ी और ज्यादा फीचर-समृद्ध है. कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स—218M स्पोर्ट और 218M स्पोर्ट प्रो में पेश किया है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत ₹46.90 लाख रखी गई है. खास बात यह है कि यह बीएमडब्ल्यू की सबसे किफायती कार है और इसकी बुकिंग व डिलीवरी दोनों शुरू हो चुकी हैं. इसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज A-क्लास लिमोजिन से होगा.

इसे भी पढ़ें : Mumbai : शेयर बाजार की लौटी तेजी : सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के पार; जोमैटो के शेयर में 7.5% उछाल

BMW की भारत में सबसे सस्ती पेशकश, कीमत और वेरिएंट डिटेल्स जानें

एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो 2 सीरीज ग्रैन कूपे को BMW के नए ‘शार्क-नोज’ डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो इसे स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक देता है. इसमें ब्लैक किडनी ग्रिल दी गई है, जो पहले की तुलना में छोटी और आकर्षक है. इस ग्रिल में ‘आइकॉनिक ग्लो’ नाम की लाइटिंग भी दी गई है. LED DRL के साथ एडैप्टिव हेडलैंप, स्लोपिंग रूफलाइन, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और स्पोर्टी रियर बंपर के साथ काले एक्सेंट्स इसे कूपे जैसा प्रीमियम फिनिश देते हैं.

इसे भी पढ़ें : New Delhi : ITR फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 15 सितंबर तक भर सकेंगे रिटर्न

शार्क-नोज डिजाइन और नए अलॉय व्हील्स के साथ आई अपडेटेड BMW 2 सीरीज

इंटीरियर में BMW ने सॉफ्ट-टच मटेरियल और दो इंटीरियर थीम्स—ऑयस्टर (बैज) और मोका का इस्तेमाल किया है. केबिन में कर्व्ड डुअल डिस्प्ले सेटअप है, जिसमें 10.7-इंच टचस्क्रीन और 10.24-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हैं. डैशबोर्ड को क्लीन लुक देने के लिए फिजिकल बटन कम किए गए हैं. पूरी चौड़ाई में एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप, सिल्वर असेंट्स और इंटीग्रेटेड एसी वेंट्स इसे फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं. पीछे की सीट पर तीन हेडरेस्ट, सेंटर आर्मरेस्ट और 430 लीटर का बूट स्पेस यात्रियों की सुविधा बढ़ाते हैं.

इसे भी पढ़ें : Bangladesh : बांग्लादेश एयरफोर्स का फाइटर जेट स्कूल पर गिरा: पायलट समेत 19 की मौत, 164 घायल

ड्यूल डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग से लैस प्रीमियम इंटीरियर

फीचर्स की बात करें तो कार में वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले, 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, केबिन कैमरा और डिजिटल की जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी भी दी गई है. यह कार टेक-लवर्स और यंग प्रोफेशनल्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है.

इसे भी पढ़ें : India Tour of England : भारत को झटका : नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर, अर्शदीप भी चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे

फीचर लोडेड है BMW 2 सीरीज: वायरलेस चार्जिंग से लेकर हेड्स-अप डिस्प्ले तक

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बार कार में 1.5-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 140hp की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.6 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 225 किमी/घंटा है. हालांकि पहले मॉडल में 2-लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन भी था.

इसे भी पढ़ें : Bangladesh : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले T20 में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

1.5L टर्बो इंजन के साथ शानदार परफॉर्मेंस, 8.6 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार

सेफ्टी के मामले में BMW ने इस कार को सेगमेंट में सबसे आगे रखा है. इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रैश सेंसर और रिवर्सिंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें लेवल-2 ADAS सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इससे यह कार न सिर्फ स्मार्ट बल्कि सुरक्षित भी बन जाती है.

Scroll to Top