Share

Chaibasa : चाईबासा में राशन घोटाले का खुलासा, महिला डीलर 41 बोरी चावल बेचते पकड़ी गई

  • गांव वालों ने खुद पकड़ा रंगे हाथ, आरोपी को अधिकारी के हवाले किया

जेबी लाइव, रिपोर्टर

चाईबासा जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड में राशन घोटाले का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। कुशमुंडा पंचायत के कोटचोरा तिरिलपी गांव में एक महिला डीलर को सरकारी चावल बेचते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा। महिला के पास से लगभग 2050 किलोग्राम (41 बोरी) चावल बरामद किया गया, जिसे वह अवैध रूप से बेच रही थी। ग्रामीणों ने महिला डीलर और उसके सहयोगी को पकड़कर हाटगम्हरिया के अंचल अधिकारी ऋषि देव को सौंप दिया। मामले की सूचना मिलते ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित टीमों को स्टॉक व वितरण की गहन जांच करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें : Rajasthan : राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत, दर्जनों घायल

ई-केवाईसी से फर्जी कार्ड और कालाबाजारी पर लगेगी लगाम

सरकार की ओर से राशन व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य की गई है, ताकि फर्जी कार्डधारकों और अनाज चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। अधिकारी ने बताया कि अगर डीलर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी, जमानत राशि जब्त होगी और दुकान का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी अनियमितता की शिकायत हेल्पलाइन नंबर या पोर्टल के माध्यम से दर्ज करें। यह मामला प्रशासन की सतर्कता और आम जनता की जागरूकता का प्रमाण है।

Leave a Comment

Scroll to Top