- लीक रेंडर्स से सामने आया Pixel 10 का नया लुक, मिलेगा टेलीफोटो कैमरा और Tensor G5 चिपसेट
- पिक्सल 10 में मिलेंगे पावरफुल कैमरा और बैटरी फीचर्स, जानें डिटेल्स
जेबी लाइव, रिपोर्टर
Google अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 पर काम कर रहा है और हाल ही में इसके डिजाइन से जुड़ी एक बड़ी लीक सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android Headlines द्वारा जारी रेंडर्स में इस फोन का लुक और कलर वेरिएंट सामने आए हैं। डिवाइस ओब्सीडियन, इंडिगो, फ्रॉस्ट और लिमोनसेलो जैसे नए ब्राइट कलर ऑप्शन में दिखा है। हालांकि डिजाइन में Pixel 9 जैसी समानता देखी गई है, लेकिन इसमें लंबा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें अब टेलीफोटो लेंस भी शामिल है, जो पहले सिर्फ प्रो मॉडल में मिलता था।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने ली झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
Pixel 10 का नया कलर और कैमरा डिज़ाइन पहली बार सामने आया
डिजाइन के अलावा Pixel 10 में कई दमदार हार्डवेयर फीचर्स भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि Google इस बार पूरी Pixel 10 सीरीज़ में 3nm आधारित Tensor G5 चिपसेट देने जा रहा है, जिससे प्रदर्शन और बैटरी इफिशिएंसी में सुधार होगा।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में भारी बारिश का खतरा, 18 जिलों में अलर्ट जारी, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी
Tensor G5 के साथ मिलेगा Pixel 10 में नया अनुभव और दमदार परफॉर्मेंस
बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Pixel 10 में 4,970mAh की बैटरी दी जाएगी जो 29W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 10.8MP टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। यह फोन प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ आने वाला है, जिससे यह मार्केट में अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।